खपरैल घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख

मब्बी ओपी के मधपुर की घटना फोटो संख्या- 08परिचय- जले कागजातों प्रखंड प्रमुख को दिखाती गृहिणी सदर. मब्बी ओपी के मधपुर गांव निवासी दुखहरण पासवान के खपरैल घर में सोमवार को देर रात अचानक आग लगने से जलकर नष्ट हो गया. इस आगजनी की घटना में घर के भीतर रखे करीब 10 क्विंटल अनाज, कपड़े, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:05 PM

मब्बी ओपी के मधपुर की घटना फोटो संख्या- 08परिचय- जले कागजातों प्रखंड प्रमुख को दिखाती गृहिणी सदर. मब्बी ओपी के मधपुर गांव निवासी दुखहरण पासवान के खपरैल घर में सोमवार को देर रात अचानक आग लगने से जलकर नष्ट हो गया. इस आगजनी की घटना में घर के भीतर रखे करीब 10 क्विंटल अनाज, कपड़े, खाने का वर्त्तन, बक्से के अंदर रखे जमीन का कागजात, कई कीमती साड़ी, परिवारजनों का पहचानपत्र, आधार कार्ड सहित नकदी भी जल गया. करीब हजारों रुपये मूल्य का सामान नष्ट हो गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को रात घर के सभी सदस्य बाहर सोये थे. करीब 12.30 बजे बगल के महिंद्रा वाहन गोदाम के सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ने पर हल्ला किया. जबतक घर के लोग उठकर अपना सामान बचाना चाहा जबतक जलकर राख हो चुका था. पांच माह पहले भी दुखरन की एक झोपड़ी जल गयी थी. इस अगलगी में घर का एक भी सामान नहीं बच पाया. आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया. इधर प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निपीडि़तों का हाल जाना. उन्होंने शीघ्र इसकी सूचना प्रखंड सीओ को दी. उन्होंने कर्मचारी को भेजे जाने का निर्देश दे दिये जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version