कैंपस… मूल्यांकन के लिए भी हो दो गुणे पारिश्रमिक का भुगतान
दरभंगा. स्थानीय एमआरएम कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन में संलग्न शिक्षकों ने सम्मिलित रूप से ग्रीष्मावकाश के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक एवं अन्य सुविधाओं के दोगुने भुगतान की मांग करते हुए प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन को मंगलवार को आवेदन सौंपा है. परीक्षकों का कहना है कि मूल्यांकन कार्य परीक्षा से ही संंबंधित […]
दरभंगा. स्थानीय एमआरएम कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन में संलग्न शिक्षकों ने सम्मिलित रूप से ग्रीष्मावकाश के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक एवं अन्य सुविधाओं के दोगुने भुगतान की मांग करते हुए प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन को मंगलवार को आवेदन सौंपा है. परीक्षकों का कहना है कि मूल्यांकन कार्य परीक्षा से ही संंबंधित है. अत: ऐसा करना नियमानुकूल होगा. प्रायोगिक परीक्षा में भी यह व्यवस्था लागू करने की बात आवेदन में कही गयी है.