पर्चा पे चर्चा को ले पर्यवेक्षक मनोनीत
बहेड़ी. जदयू कार्यकर्ताओं की मंगलवार को डाकबंगला पर हुई बैठक में नीतीश कुमार के पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर आयोजित चौपाल की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. पार्टी के नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 24 से 30 जून तक पंचायतों में चलने वाले चौपाल के लिए छह पंचायत […]
बहेड़ी. जदयू कार्यकर्ताओं की मंगलवार को डाकबंगला पर हुई बैठक में नीतीश कुमार के पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर आयोजित चौपाल की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. पार्टी के नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 24 से 30 जून तक पंचायतों में चलने वाले चौपाल के लिए छह पंचायत पर्यवेक्षक मनोनीत किये गये. जिसमें अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष मो. शिवली, किसान प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात लाल देव,जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद सिंह, राज्य सलाहकार समिति के सदस्य मिथिलेश सिंह, सेवा दल के जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव एवं महादलित प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास को मनोनीत किया गया है. जो संबंधित पंचायतों में चौपाल का नेतृत्व करेंगे. श्री सिंह के अनुसार अटहर उतरी, रमौली गुजरौली एवं हथौड़ी उतरी में चौपाल का उद्घाटन किया जायेगा. इस मौके पर सुनील राय, कौशल किशोर सिंह, राधा रमण मंडल, राजा मंडल, चानो देवी, पवन सिंह, बाबू साहेब चौधरी आदि ने अधिक से अधिक भागीदारी दिखाने पर बल दिया.