पुलिस व निगम प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

दरभंगा . पुलिस प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से शहर में अतिक्रमणमुक्त अभियान मंगलवार को चलाया गया. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि लहेरियासराय से एकमीघाट तक तथा दारूभट्ठी चौक से नाका 6, नाका 5 होते हुए दिल्ली मोड़ तक वहीं कटहलबाड़ी, रेलवे स्टेशन, अललपट्टी, बेंता होते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:05 PM

दरभंगा . पुलिस प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से शहर में अतिक्रमणमुक्त अभियान मंगलवार को चलाया गया. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि लहेरियासराय से एकमीघाट तक तथा दारूभट्ठी चौक से नाका 6, नाका 5 होते हुए दिल्ली मोड़ तक वहीं कटहलबाड़ी, रेलवे स्टेशन, अललपट्टी, बेंता होते हुए लहेरियासराय तक अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमित जगह खाली करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही अतिक्रमित जगह लोगोंं ने खाली नहीं किया तो कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान नगर निगम के नगर अभियंता रतन कुमार तथा रोड कंस्ट्रक्शन के पदाधिकारी मौजूद थे. श्री त्रिवेदी ने कहा कि इस मामले में रेलवे के पदाधिकारियों से भी रेलवे के ईद-गिर्द अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर वार्ता की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version