तानाशाही हालात पेश कर रहे नीतीश : शाहनवाज
सदर, दरभंगा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के अंदर नीतीश कुमार तानाशाही हालात पैदा कर रहे हैं. नीतीश अपनी तसवीर दिखायेंगे, दूसरे का नहीं. यह बातें मंगलवार को दिल्ली मोड़ के निकट एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कही. पत्रकारों से बातचीत […]
सदर, दरभंगा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के अंदर नीतीश कुमार तानाशाही हालात पैदा कर रहे हैं. नीतीश अपनी तसवीर दिखायेंगे, दूसरे का नहीं. यह बातें मंगलवार को दिल्ली मोड़ के निकट एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कही.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि पटना में विधायकों के जरिये सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. श्री हुसैन ने लालू-नीतीश पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश को भाजपा से लड़ाई लड़ने के लिए लालू चाहिए, लेकिन उनका चेहरा नहीं. उन्होंने कहा कि जब भाजपा के साथ नीतीश कुमार थे, उस समय जो भाजपा के साथ व्यवहार था वहीं आज लालू के साथ हो रहा है. बिहार में हालात ऐसी बन चुकी है कि समाहरणालय से लेकर थानों तक को जनता दल यू का दफ्तर बना दिया गया है.
वहीं वर्तमान के विधान परिषद चुनाव में भी दबाव बनाया जा रहा है. पंचायत के जनप्रतिनिधियों को जदयू गंठबंधन के पक्ष में वोट डालने को कह रहे हैं. वोट नहीं देने पर उसे जांच के घेरे में फंसा देने की बात कहते हैं. बिहार के शहरों में होर्डिग लगाओ अभियान चलाया जा रहा है. सिर्फ इसलिए कि वे सिर्फ अपना ही चेहना देखना चाहते हैं. नीतीश एक बार फिर से बिहार में जंगलराज लौटाना चाहते हैं. इसके लिए भाजपा तैयार है, इसे रोकने के लिए डटकर मुकाबला किया जायेगा. भाजपा लोगों के मन में बसती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश वर्ष 2020-25 का सपना दिखा रहे हैं.
पहले वे 2015 तक के वायदों को पूरा करें. श्री हुसैन ने कहा कि रालोसपा से हमारा गंठबंधन है. किसी भी तरह का राजनीतिक मतभेद को बोर्ड में तय कर सुलझा लिया जायेगा. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पद का उम्मीदवार के नामों की घोषणा पर उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड में तय हो जायेगा एक चर्चा में उन्होंने सुषमा स्वराज एवं वसुंधरा राजे सिंघिया को बेदाग बताया.
मौके पर वे अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश भी दिया. इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, गोपालजी ठाकुर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, पूर्व अध्यक्ष जगदीश साह, महिला प्रकोष्ठ की धर्मशीला गुप्ता, राजू तिवारी, जितेंद्र कुमार ठाकुर, भरत सहनी, मो शब्बानी, सुजित मल्लिक, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, ज्योति कृष्ण झा लवली सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.