लापता प्रिंस का सुराग नहीं

सदर : विश्वविद्यालय थाना के आजमनगर मुहल्ला निवासी होटल मालिक दिलीप महतो के लापता पुत्र प्रिंस कुमार का मंगलवार को 72 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. विवि पुलिस प्रिंस का पता लगाने में अभीतक विफल साबित हो रही है. हालांकि सोमवार की रात थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने सुरक्षा बल के साथ कल्पना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:40 AM
सदर : विश्वविद्यालय थाना के आजमनगर मुहल्ला निवासी होटल मालिक दिलीप महतो के लापता पुत्र प्रिंस कुमार का मंगलवार को 72 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. विवि पुलिस प्रिंस का पता लगाने में अभीतक विफल साबित हो रही है. हालांकि सोमवार की रात थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने सुरक्षा बल के साथ कल्पना सिनेमा के निकट शिवधारा के रामसागर साह पिता स्व पांचु साह के घर पहुंचकर पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.
पिता दिलीप के कहने पर तहकीकात के लिए वहां पहुंचे थे. रामसागर मुजफ्फरपुर जिला के बेनीवाद पिरौछा का रहनेवाला है. वर्तमान में अपने परिवार के साथ शिवधारा में रहकर खाना बनाने का काम करता है. दरभंगा में लगA समाप्त होने के बाद काम नहीं मिलने पर वह मजदूरी करने दिल्ली गया है. वह अपने साथ शिवधारा के ही सुरेश साह का पुत्र ईल्ला प्रिंस (13) एवं किशोरी साह का लड़का प्रवीण(15) को ले गया है. दिलीप को इस बात की जानकारी मिलने पर रामसागर से बात की. रामसागर ने प्रिंस को नहीं लाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version