30 के भीतर काम नहीं होने पर बंद होगा वेतन
दरभंगा : शिक्षा विभाग की बैठक में मंगलवार को डीएम ने शौचालय निर्माण की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोषी कनीय अभियंता एवं बीइओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो इन सभी का वेतन बंद कर दिया जायेगा. वे […]
दरभंगा : शिक्षा विभाग की बैठक में मंगलवार को डीएम ने शौचालय निर्माण की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोषी कनीय अभियंता एवं बीइओ से स्पष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो इन सभी का वेतन बंद कर दिया जायेगा.
वे समाहरणालय के आंबेडकर सभागार में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने सभी बीइओ को प्रखंड मुख्यालय में रहने की सख्त हिदायत दी. साथ ही अग्रिम राशि के समायोजन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बैठक में विद्यालय में पाठ्य पुस्तकों का वितरण, शिक्षकों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीइओ श्रीकृष्ण सिंह, वरीय उपसमाहत्र्ता, डीपीआरओ क न्हैया कुमार उपस्थित थे.