समस्तीपुर का मंदबुद्धि लड़का बहेड़ी से लापता
/रफोटो:::::::दरभंगा . समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थानातंर्गत मुरादपुर के रहने वाले सुनील कुमार सिंह उर्फ लड्डूलाल बहेड़ी से लापता हो गये हैं. दरभंगा से अपने घर लौटने के क्रम में बहेड़ी थाना क्षेत्र के हावीडीह से गुम हुए हैं. बताया जाता है कि बहेड़ी के सज्जनपुरा में वह अपने भांजा हीरा प्रसाद के घर आये […]
/रफोटो:::::::दरभंगा . समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थानातंर्गत मुरादपुर के रहने वाले सुनील कुमार सिंह उर्फ लड्डूलाल बहेड़ी से लापता हो गये हैं. दरभंगा से अपने घर लौटने के क्रम में बहेड़ी थाना क्षेत्र के हावीडीह से गुम हुए हैं. बताया जाता है कि बहेड़ी के सज्जनपुरा में वह अपने भांजा हीरा प्रसाद के घर आये हुए थे. लापता के मामा ने बताया कि वह मंदबुद्धि का है. 12 जून को उनके गांव सज्जनपुरा आया था.16 जून को लौटते समय हाविडीह के बाद उसका पता नहीं चला. शाम में उनके मुरादपुर नहीं पहुंचने पर इसकी जानकारी मिली. हीरा प्रसाद ने बताया कि बहेड़ी थाना में इसको लेकर सनहा दर्ज कराया गया है. साथ ही पुलिस से खोजबीन करने का अनुरोध भी किया गया है.