profilePicture

किसान सलहकारों की बैठक

जाले . प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के मांगों के समथर्न में भीएलडब्ल्यू के पदों पर किसान सलाहकारों को समायोजित कर स्थायी नियुक्ति एवं सम्मानजनक वेतनमान को लेकर हड़ताल जारी रखने का आहवान् किया़ संघ के सचिव सूर्यप्रकाश नायक ने अपने संबोधन में सभी सलाहकारों को आगामी शनिवार को पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:04 PM

जाले . प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के मांगों के समथर्न में भीएलडब्ल्यू के पदों पर किसान सलाहकारों को समायोजित कर स्थायी नियुक्ति एवं सम्मानजनक वेतनमान को लेकर हड़ताल जारी रखने का आहवान् किया़ संघ के सचिव सूर्यप्रकाश नायक ने अपने संबोधन में सभी सलाहकारों को आगामी शनिवार को पटना चलने का नारा दिया़ प्रखंड अध्यक्ष मनोज पुरी की अध्यक्षता में हुए बैठक में अवधेश ठाकुर, इन्द्रानन्द मिश्र, नरेन्द्र झा, सूर्य कुमार साह, कादिर हुसैन, राघवेन्द्र मिश्र, सजर अली, राजीव रजन दास, राकेश रौशन दिलीप कुमार एवं मोती कुमार आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version