profilePicture

वामपंथी गंठबंधन के उम्मीदवार को जिताने की अपील

दरभंगा . वामपंथी दलों के संयुक्त उम्मीदवार को जिताने का आह्वान करते हुए बुधवार को लालबाग स्थित सीपीआइ कार्यालय में सीपीआइएमएल, सीपीआइएम, एसयूसीआइसी, एमसीपीआइयू सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीपीआइ के जिला सचिव नारायणजी झा ने करते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव में वामपंथी गंठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार माले नेता नेयाज अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:04 PM

दरभंगा . वामपंथी दलों के संयुक्त उम्मीदवार को जिताने का आह्वान करते हुए बुधवार को लालबाग स्थित सीपीआइ कार्यालय में सीपीआइएमएल, सीपीआइएम, एसयूसीआइसी, एमसीपीआइयू सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीपीआइ के जिला सचिव नारायणजी झा ने करते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव में वामपंथी गंठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार माले नेता नेयाज अहमद को जिताने की अपील की. बैठक में मौजूद विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 29-30 जून को प्रखंड व अंचल कार्यालय पर घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया. साथ ही 23 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर ग्रामीण स्तर तक प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया.बैठक में सीपीआइएम के अविनाश कुमार ठाकुर, श्याम भारती, सीपीआइ के गोपाल प्रसाद सिंह, सीपीआइएमएल के बैद्यनाथ यादव, कल्याण भारती, गजेंद्र शर्मा, एसयूसीआइसी के सुरेंद्र दयाल सुमन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version