कैंपस- व्याकरण विभाग में सेमिनार आज
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग में गुरुवार को यूजीसी संपोषित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें ‘ मानवाधिकार कर्त्तव्ययो: शिक्षायाम व्याकरणस्य योगदानम’ अर्थात मानवाधिकार एवं कर्त्तव्य की शिक्षा में व्याकरण के योगदान पर चर्चा होगी. विभाग के शिक्षक सह डीएसडब्लू डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि कुलपति डॉ देवनारायण झा […]
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग में गुरुवार को यूजीसी संपोषित राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. इसमें ‘ मानवाधिकार कर्त्तव्ययो: शिक्षायाम व्याकरणस्य योगदानम’ अर्थात मानवाधिकार एवं कर्त्तव्य की शिक्षा में व्याकरण के योगदान पर चर्चा होगी. विभाग के शिक्षक सह डीएसडब्लू डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि कुलपति डॉ देवनारायण झा सेमिनार का उद्घाटन करेंगे. वहीं वक्ताओं के रुप में विवि के पूर्व प्रतिकुलपति डॉ सतीश चंद्र झा, बिहार विवि के शिक्षक डॉ प्रकाश पांडेय, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित डा. कृष्णानंद झा एवं वीरकुंवर सिंह विवि के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. श्यामानंद झा शामिल रहेंगे.