मतदाताओं से संपर्क करने में जुटे प्रत्याशी
अलीनगर. विधान परिषद निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. वे जनसंपर्क में रात दिन एक कर रहे हैं. बुधवार को विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव ने प्रखंड क्षेत्र के अधलोआम, मोतीपुर, लहटा तुमौल सुहथ, गरौल एवं धमसाईन धमुआरा पंचायतों मंे पंचायती राज व्यवस्था के […]
अलीनगर. विधान परिषद निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. वे जनसंपर्क में रात दिन एक कर रहे हैं. बुधवार को विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव ने प्रखंड क्षेत्र के अधलोआम, मोतीपुर, लहटा तुमौल सुहथ, गरौल एवं धमसाईन धमुआरा पंचायतों मंे पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों तथा आमजनों से जनसंपर्क किया और इनमें से मतदाताओं को प्रथम वरियता का मत देने की अपील की. उन्होंने कहा मैं जनप्रतिनिधियों के हक व हकूक की लड़ाई लड़ता रहा हूं . मौके पर मुखिया मोकीत नवाज, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अतहर हुसैन, अनिल यादव, पंसस शिवशंकर झा सहित कई समर्थक उनके साथ मौजूद थे.