देकुली गांव मंे युवक का शव बरामद

समस्तीपुर के वारिसनगर का था मृत युवकबहादुरपुर. सोनकी ओपी क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत के देकुली गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के देही गांव निवासी शंभु दास के पुत्र श्रवण दास (33) के रुप में हुई. सूचना मिलने पर ओपी पुलिस घटना स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:04 PM

समस्तीपुर के वारिसनगर का था मृत युवकबहादुरपुर. सोनकी ओपी क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली पंचायत के देकुली गांव में एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के देही गांव निवासी शंभु दास के पुत्र श्रवण दास (33) के रुप में हुई. सूचना मिलने पर ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार दरभंगा-बेनीपुर मुख्य सड़क पर देकुली गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात बाइक सवार ने युवक को ठोकर कर मार भाग गया था. श्रवण काफी नशे में था. स्थानीय लोगों ने श्रवण को प्रकाश मुखिया के घर में सुला दिया. सुबह होते ही स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि उसकी मौत हो गयी है. इसकी सूचना ओपी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. मृतक के जेब से एक पुर्जा मिला. जिसमें एक देकुली गांव के व्यक्ति का मोबाइल नंबर अंकित था. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मृत श्रवण घूम घूम कर मजदूरी करता था. चार दिन पूर्व गांव के एक व्यक्ति के यहां मजदूरी भी किया था. ओपीध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया कि मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version