दो घंटे बाधित करने के बाद पोलियो अभियान में जुटी आशा
हायाघाट . बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आवाह्न पर बुधवार को चौथे दिन आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी हायाघाट में दो घंटे तक पोलियो की दवा वितरण करने से रोका़ बाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ एस पी सिंह के समझाने बुझाने पर आशा कार्यकर्ताओं ने लिखित आवेदन दे कर काम करने को तैयार हुए़. […]
हायाघाट . बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आवाह्न पर बुधवार को चौथे दिन आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी हायाघाट में दो घंटे तक पोलियो की दवा वितरण करने से रोका़ बाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ एस पी सिंह के समझाने बुझाने पर आशा कार्यकर्ताओं ने लिखित आवेदन दे कर काम करने को तैयार हुए़.
श्री सिंह ने बताया कि पीएचसी हायाघाट, एपीएचसी मझौलिया एवं एपीएचसी सुरहाचट्टी के अंतर्गत आने वाली सभी टीमों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव व चौक-चाराहों पर पोलियो की खुराक पिलायी. सनद हो कि 23 जून को एपीएचसी सुरहाचट्टी पर आशा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया़ जिसके बाद 25 आशा कार्यकर्ताआंे पर पतोर ओपी में प्राथमिकी दर्ज किया गया़ वे सभी 24 जून को पोलियो अभियान में अपना योगदान कर पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया़