4890 करोड़ से दरभंगा का हो रहा कायाकल्प, जानें किन योजनाओं पर चल रहा है काम…
Bihar News: बीते कुछ दिनों में दरभंगा के विकास के लिए कैबिनेट से कई परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत की गई है. इन परियोजनाओं पर करीब 4990 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जानिए कौन-कौन से हैं ये परियोजनाएं...
Bihar News: बिहार के मिथिला क्षेत्र के प्रमुख शहर दरभंगा के विकास के लिए 4889.78 करोड़ रुपये की लागत से कई बड़ी योजनाएं पर काम किया जा रहा है. इन परियोजनाओं को बिहार सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. इन योजनाओं का उद्देश्य शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और इसे एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करना है. इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने पर शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
प्रमुख विकास परियोजनाएं
- घोघरडीहा के पास के 40.22 करोड़ की लागत से कोसी तटबंध पर स्लुइस गेट और सुरक्षा कार्य किया जा रहा है.
- 75.28 करोड़ की लागत से गंगा सागर, हराही और दिघी झीलों का पुनरुद्धार किया जा रहा है.
- दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में 83.78 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है.
- कुशेश्वर स्थान का विकास 44.03 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है.
- पुरानी कमलधार और, पुरानी कमल नदी और जीवछा नदी को 426.01 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्जीवित किया जा रहा है.
- मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर शोध संस्थान को 56.80 करोड़ रुपये से विकसित किया जा रहा है. जिसमें 48.64 करोड़ रुपये भवन और परिसर के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 8.16 करोड़ रुपये पांडुलिपियों को संरक्षित करने पर खर्च किए जाएंगे.
- असमा ब्रिज से धबोलिया तक बाईपास सड़क का निर्माण 85.08 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.
- शोभन चौक से मकिया तक 216.23 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है
- दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. इसकी अनुमानित लागत 1868.87 करोड़ रुपये है.
- दरभंगा हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य पर 244.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं.
- दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का पुनर्विकास किया जाएगा. इसकी अनुमानित लागत 1614.26 करोड़ रुपये है. पुनर्विकास के बाद इस अस्पताल में 250 छात्रों का नामांकन होगा और 1700 बेड की क्षमता होगी.
- शहर में आरओबी निर्माण एवं सड़क विस्तार पर 134.62 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमें एसएच-75 पर मोहम्मदपुर से कामतुआल (एलसी नंबर-10) और एसएच-56 पर दरभंगा से लहरियासराय (एलसी नंबर-25) शामिल हैं.
बेहतर होगी शहर की आर्थिक व्यवस्था
इन परियोजनाओं से दरभंगा की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. सरकार का दावा है कि यह निवेश दरभंगा को आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने में मील का पत्थर साबित होगा.