अनुदान को ले दौड़ते दौड़ते थक गये किसान

मनीगाछी : कृषि विभाग से किसानों को मिलने वाली फसल क्षति एवं डीजल अनुदान को लेकर किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गये. विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा किसानों को आश्वासन देकर टरका दिया जाता था. राजे के विनोद ठाकुर, योगेंद्र झा ने बताया कि सूची में नाम रहने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:05 PM

मनीगाछी : कृषि विभाग से किसानों को मिलने वाली फसल क्षति एवं डीजल अनुदान को लेकर किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गये. विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा किसानों को आश्वासन देकर टरका दिया जाता था. राजे के विनोद ठाकुर, योगेंद्र झा ने बताया कि सूची में नाम रहने के बाद भी डीजल अनुदान नहीं मिला. गोपालपुर के ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि नवंबर 2014 में जीरो टिलेज के तहत एक बोरा गेहूं का बीज 1750 रुपये में लिया था. जिसका अनुदान राशि 1250 रुपया खाते के माध्यम से वापस करना पड़ा लेकिन मात्र 600 रुपया ही वापस किया गया. वहीं ब्रह्मपुरा, भटपुरा पंचायत के सीताराम झा एवं भीखो सिंह को श्रीविधि के तहत 1600 में 1600 रुपया अनुदान दिया गया. इस बावत पूछे जाने पर बीएओ दिनेश झा ने बताया कि भूलवश ऐसा हो गया था. सीताराम झा के खाते का गलत नंबर होने की वजह से पैसा नहीं भेजा जा सका. वहीं भीखो सिंह के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version