जदयू ने लगाया चौपाल, लिये लोगों से सुझाव
बिरौल. जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से तीन पंचायतों में परचा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाया गया. गुरुवार को सहसराम पंचायत में रमा पति चौधरी, पटनीयां में राजेश्वर पौद्दार एवं नेउरी में महावीर पासवान की अध्यक्षता मे चौपाल लगाया गया. इस दौरान आम जनमानस में सरकार के द्वारा किये गये विकास एवं कल्याणकारी योजना […]
बिरौल. जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से तीन पंचायतों में परचा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाया गया. गुरुवार को सहसराम पंचायत में रमा पति चौधरी, पटनीयां में राजेश्वर पौद्दार एवं नेउरी में महावीर पासवान की अध्यक्षता मे चौपाल लगाया गया. इस दौरान आम जनमानस में सरकार के द्वारा किये गये विकास एवं कल्याणकारी योजना की जानकारी दी गयी. साथ ही लोगों सेे सुझाव भी लिये गये. इस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष कैलाश चौधरी और पंचायत प्रभारी के तौर पर सुनील कुमार झा, राजेश यादव सहित मौजूद थे.