जदयू के चौपाल कार्यक्रम में जोड़ दें :::::::::::::::::::

हायाघाट. जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाया़ रसूलपुर में प्रमोद महतो, घोषरामा में राम संजीवन सिंह, बांसडीह में जदयू दलित प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष मनोज राम एवं रजौली में महेंद्र सहनी की अध्यक्षता में चौपाल लगाया गया़ जदयू के वरीष्ट नेता डा़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:07 PM

हायाघाट. जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाया़ रसूलपुर में प्रमोद महतो, घोषरामा में राम संजीवन सिंह, बांसडीह में जदयू दलित प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष मनोज राम एवं रजौली में महेंद्र सहनी की अध्यक्षता में चौपाल लगाया गया़ जदयू के वरीष्ट नेता डा़ विनय कुमार चौधरी अजय ने नीतीश सरकार के 10 वषार्ें की उपलब्धियों को गिनाया. चौपाल में प्रखंड अध्यक्ष देवकांत राय, जिला महासिचव शंभूनाथ झा, मुखिया अरविंद कुमार सिंह, नारायण पंडित, पूर्व मुखिया निजामूद्दीन, गोरख बाबा, हरिश्चंद्र झा, लक्ष्मी सहनी, हरेंद्र राम, मिन्टू लाल देव सहित दर्जनों कार्यकर्ता व किसानों ने अपना विचार रखे.तारडीह : जदयू महिला मंडल के दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को चौपाल कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता रथ निकाली. जिसका नेतृत्व महिला मंडल के अध्यक्ष वीणा देवी एवं प्रखंड जदयू अध्यक्ष दिनकर प्रसाद उर्फ पिन्टु सिंह कर रहे थे. महिलाओं को अलख जगाते हुये कैथवार, मसवासी, ककोढा, तारडीह, सहित कई गांव के दलित महादलित टोला में चौपाल लगा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे तमाम योजनाओं एवं उपलब्धियों कि विस्तृत जानकारी दी. चौपाल कार्यक्रम में गुलाब देवी, देवकी देवी, मंजु देवी, रामबहादुर सिंह,प्रेम नारायण चौधरी, विश्वनाथ सिंह, तीस हजारी सिंह, सहित कई जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version