वीसी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

/रफोटो संख्या- 15परिचय- परीक्षा केंद्र पर आवश्यक निर्देश देते वीसी डॉ देवनारायण झा. दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा ने गुरुवार को शिक्षाशास्त्र विभाग परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां आयुर्वेद के प्रथम व्यावसायिक (नया कोर्स सत्र-2013-14) एवं 2014 वर्षीय द्वितीय व तृतीय व्यावसायिक (पुराना कोर्स) की परीक्षा गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:07 PM

/रफोटो संख्या- 15परिचय- परीक्षा केंद्र पर आवश्यक निर्देश देते वीसी डॉ देवनारायण झा. दरभ्ंागा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा ने गुरुवार को शिक्षाशास्त्र विभाग परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यहां आयुर्वेद के प्रथम व्यावसायिक (नया कोर्स सत्र-2013-14) एवं 2014 वर्षीय द्वितीय व तृतीय व्यावसायिक (पुराना कोर्स) की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई है. कुलपति डॉ झा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा के संदर्भ में कई आवश्यक दिशा निर्देश केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को दी. परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार झा सहित परीक्षा विभाग के अन्य कर्मियों भी तत्पर रहे. परीक्षा नियंत्रक डॉ झा ने बताया कि पहले दिन की दोनों पालियों में ली गयी परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न हो गयी. आठ जुलाई तक यह परीक्षा चलेगी. पहले दिन कुल 254 परीक्षार्थियों में 251 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. डॉ झा ने बताया कि प्रतिकुलपति प्रो नीलिमा सिन्हा ने भी परीक्षा केंद्र का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version