अवैध खनन कर रहे दो जेसीबी चालक धराये

दरभंगा. बहादुरपुर वन परिसर पदाधिकारी अमरेश झा ने 24 जून को विशनपुर थाना क्षेत्र के खिराई तटबंध भरौल में जेसीबी से वन भूमि की मिट्टी कटाई करते दो जेसीबी को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम 33 के उल्लंघन में धारा 55 के तहत की गयी है. वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:07 PM

दरभंगा. बहादुरपुर वन परिसर पदाधिकारी अमरेश झा ने 24 जून को विशनपुर थाना क्षेत्र के खिराई तटबंध भरौल में जेसीबी से वन भूमि की मिट्टी कटाई करते दो जेसीबी को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम 33 के उल्लंघन में धारा 55 के तहत की गयी है. वन परिसर पदाधिकारी श्री झा ने धारा 63 के तहत जेसीबी चालक पश्चिम चंपारण जिला के कुनिया विशनपुर गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र ब्रजेंद्र यादव तथा गोपालगंज जिला के बरौली थाना निवासी भागवत महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, दरभंगा के समक्ष भेजा है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version