तीन सूत्री मांगों को लेकर डीमएसीएच में धरना
अधीक्षक के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन फोटो संख्या- 07परिचय- प्रदर्शन करते जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य. दरभंगा. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (डीएमसीएच शाखा) एवं बिहार राज्य परिचारिका समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को डीएमसीएच में तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन जत्थेवार धरना सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू किया गया. […]
अधीक्षक के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन फोटो संख्या- 07परिचय- प्रदर्शन करते जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य. दरभंगा. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (डीएमसीएच शाखा) एवं बिहार राज्य परिचारिका समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को डीएमसीएच में तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन जत्थेवार धरना सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू किया गया. संघ के सदस्य प्रत्येक माह में 5 तारीख तक वेतन भुगतान, एसपी का लाभ देने तथा परिचारिकाओं के वेतन निर्धारण में गड़बड़ी के तुरंत सुधार की मांग कर रहे थे. धरना के दौरान उपस्थित कर्मचारियों एवं परिचारिकाओं में अपनी मांगों के प्रति अस्पताल प्रशासन की ओर से टाल-मटोल रवैया अपनाने के कारण आक्रोश एवं क्षोभ व्याप्त था. मौके पर संघ के नेता सूर्यवंश यादव, संजय कुमार, प्रकाश कुमार सहनी, अनिता कुमारी, प्रभा कुमारी आदि उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र के बुलावा पर बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वार्ता हुई. वार्ता के बाद अधीक्षक की ओर से मिले आश्वासन के बाद धरना सत्याग्रह का कार्यक्रम समाप्त करने का निर्णय लिया गया. वार्ता के दौरान बिंदु कुमारी, गीता कुमारी, भारती कुमारी, शांतिपाल, संजय कुमार, सुरेश कुमार साह आदि उपस्थित थे.