सघन वाहन चेकिंग ने दिलायी मनु महाराज की याद

चेकिंग में 85 वाहनों से 50 हजार जुर्माना फोटो संख्या- 08 व 09परिचय- वाहन चेकिंग करते पुलिस बल के साथ एमवीआइ. दरभंगा. करीब दो महीना बाद शहर की सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान ने निवर्तमान एसएसपी मनु महाराज की यादें ताजा कर दी. दोपहर डेढ़ बजे से वैन एवं अपनी जीप में पुलिस कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:07 PM

चेकिंग में 85 वाहनों से 50 हजार जुर्माना फोटो संख्या- 08 व 09परिचय- वाहन चेकिंग करते पुलिस बल के साथ एमवीआइ. दरभंगा. करीब दो महीना बाद शहर की सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान ने निवर्तमान एसएसपी मनु महाराज की यादें ताजा कर दी. दोपहर डेढ़ बजे से वैन एवं अपनी जीप में पुलिस कर्मियों को लेकर मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) अमरेंद्र कुमार बंेता चौक पहुंचे. करीब दो दर्जन पुलिस कर्मियों ने दुपहिया से लेकर ऑटो एवं चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की. इसमें वाहनों के कागजात से लेकर हेलमेट की भी चेकिंग हो रही थी. एसएसपी मनु महाराज के तबादला के बाद शहर में 50 फीसदी से अधिक लोगों ने हेलमेट लगाना छोड़ दिया है. इसीलिए आज के चेकिंग अभियान में सर्वाधिक गाज बिना हेलमेट के बाइक सवारों पर ही गिरी. बेंता में सघन चेकिंग अभियान चलाने के बाद थोड़ी देर में ही लहेरियासराय टावर एवं अललपट्टी-दोनार तक पहुंचने से वीआइपी रोड पर बाइकों की संख्या कम हो गयी. वहां से एमवीआइ का काफिला दरभंगा टावर पर पहुंचा. टावर के चारों ओर से गुजरने वाले बाइक सवारों को पकड़कर गाड़ी जब्त होने लगी. पहले तो स्थानीय दुकानदारों ने समझा कि अतिक्रमण हटाया जायेगा. इससे ठेला दुकानदार किनारे होने लगे. लेकिन बाइक चेकिंग देख दुकानदारों ने राहत की सांस ली. टावर पर यह अभियान करीब एक घंटा चला. इस बाबत पूछे जाने पर एमवीआइ श्री कुमार ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान 85 वाहनांे से करीब 50 हजार जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version