10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व पंस पर प्राथमिकी

फर्जीवाड़ा कर पेंशन राशि के गलत उठाव का मामला कमतौल/जाले : मृत पेंशनधारी लाभुकों के नाम पर गलत ढंग से रुपये का उठाव मामले में राढ़ी दक्षिणी पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव सहित मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के आदेश पर जाले प्रखंड के बीडीओ महेश चंद्र ने […]

फर्जीवाड़ा कर पेंशन राशि के गलत उठाव का मामला

कमतौल/जाले : मृत पेंशनधारी लाभुकों के नाम पर गलत ढंग से रुपये का उठाव मामले में राढ़ी दक्षिणी पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव सहित मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के आदेश पर जाले प्रखंड के बीडीओ महेश चंद्र ने थाना में आवेदन दिया था़

आरोप है की राढ़ी दक्षिणी पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव शिवजी मोची ने मृत लाभुकों के नाम पर ठप्पा लगा कर रुपये 60 हजार 300 का दुर्विनियोग किया़ वही मुखिया पिंकी देवी ने उस वाउचर को अभिप्रमाणित किया़

मृत लाभुकों के नाम पर ठप्पा लगा उठा ली राशि

राढ़ी दक्षिणी पंचायत के पेंशन वितरण में फर्जीवाड़ा का मामला सत्य पाये जाने पर 17 मई को डीएम के निर्देश के बाद 19 मई को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक ने बीडीओ के नाम ज्ञापांक 266 जारी किया था़

जिसमें पेंशन योजना के वितरण में मृत लाभुकों के नाम पर अंगूठे का निशान लगा राशि का उठाव करने एवं राशि के दुर्विनियोग करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया गया था़ फर्जीवाड़ा होने की शिकायत के बाद हुए जांच में कई अन्य अनियमितता भी उजागर हुई थी़ पेंशन मद का पंस द्वारा कुल 60 हजार 300 रुपये दुर्विनियोग करने एवं मुखिया द्वारा उस वाऊचर को प्रमाणित करने का मामला सत्य पाया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें