जन प्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण

बहादुरपुर. विधान परिषद चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीडीओ अविनाश कुमार ने सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में दिया गया. इसमें चुनाव से संबंधित कई तथ्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी. निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी बैगनी स्याही कलम से ही मतदान देने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

बहादुरपुर. विधान परिषद चुनाव को लेकर शुक्रवार को बीडीओ अविनाश कुमार ने सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में दिया गया. इसमें चुनाव से संबंधित कई तथ्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी. निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी बैगनी स्याही कलम से ही मतदान देने, बैलेट पेपर पर किसी प्रकार की रेखा, बिंदु नहीं लगनी चाहिए. ऐसा होने पर मतपत्र अवैध माना जायेगा. बैलेट पेपर पर रोमन या अंग्रेजी नंबर में लिखना है. किसी प्रकार का चिह्न नहीं लगाना है. प्रखंड क्षेत्र में जो भी जनप्रतिनिधि निरक्षर, विकलांग हो वो प्रतिनिधि चुनाव से तीन दिन पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रकोष्ठ में लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना दें. ताकि उन जनप्रतिनिधि को वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. बैठक में मुखिया उज्ज्वल कुमार झा, रणवीर चौधरी, दयानंद पासवान, सूरज पासवान, अंजू देवी, सीता देवी, गौतम सिंह, राज कुमार पासवान आदि मुखिया व पंचायत सचिव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version