दो दिनों तक जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
गौड़ाबौराम . बिहार विधान परिषद चुनाव में मतदाता कैसे अपना मत का प्रयोग करें. इसके लिए आगामी 29 एवं 30 जून को सुपौल +2 ओंकारर उच्च विद्यालय में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी. उक्त जानकारी बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने दी.उन्होंने बताया कि 29 जून को 11 बजे से 12 बजे तक कसरौड़ बसौली, नाड़ी, कुमैई […]
गौड़ाबौराम . बिहार विधान परिषद चुनाव में मतदाता कैसे अपना मत का प्रयोग करें. इसके लिए आगामी 29 एवं 30 जून को सुपौल +2 ओंकारर उच्च विद्यालय में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी. उक्त जानकारी बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने दी.उन्होंने बताया कि 29 जून को 11 बजे से 12 बजे तक कसरौड़ बसौली, नाड़ी, कुमैई भदौन वहीं 1 बजे से 2 बजे तक कसरौड़ बेलबाड़ा, कसरौड़ करकौली एवं आसी, 30 जून को कन्हैई, आधारपुर, बौराम ,गोड़ामानसिंह, नदेई , बगराासी एवं मनसारा पंचायत के सभी जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण में सभी जन प्रतिनिधियों को भाग लेना आवश्यक किया गया है.