मुखिया के दरवाजे से ट्रैक्टर चोरी
सिंहवाडा . कंसी पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार उर्फमंटू ठाकुर के दरवाजे से चोरों ने ट्रैक्टर गायब कर दिया. घटना 24 जून के रात की है. इस संबंध में मुखिया ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि उनका मैसी फार्गूसन ट्रैक्टर प्रत्येक दिन की तरह दरवाजे पर लगी हुई थी. […]
सिंहवाडा . कंसी पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार उर्फमंटू ठाकुर के दरवाजे से चोरों ने ट्रैक्टर गायब कर दिया. घटना 24 जून के रात की है. इस संबंध में मुखिया ने सिमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि उनका मैसी फार्गूसन ट्रैक्टर प्रत्येक दिन की तरह दरवाजे पर लगी हुई थी. 25 जून की सुबह ट्रैक्टर गायब था. उनके चाचा के सोनालिका ट्रैक्टर को भी चोरी का प्रयास किया गया लेकिन स्टार्ट नहीं होने के कारण घर से दूर पुलिया पर गाड़ी छोड़ दिया. थानाध्यक्ष दिनेश पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.