कैंपस……….आइसा का धरना आज
दरभंगा. शिक्षा के बाजारीकरण व भगवाकरण के खिलाफ आइसा 27 जून को स्थानीय पोलो मैदान में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत धरना देगी. वहीं शिक्षा बचाओ- देेश बचाओ अभियान के तहत 30 जून से हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. 13 जुलाई को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेेगा. आइसा के जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी […]
दरभंगा. शिक्षा के बाजारीकरण व भगवाकरण के खिलाफ आइसा 27 जून को स्थानीय पोलो मैदान में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत धरना देगी. वहीं शिक्षा बचाओ- देेश बचाओ अभियान के तहत 30 जून से हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. 13 जुलाई को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेेगा. आइसा के जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी के अध्यक्षता मे गुरुवार क ो कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मौके पर पार्टी महासचिव धीरेन्द्र झा, प्रो कल्याण भारती, अमित पाठक, फतह आलम, प्रिंस क र्ण, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे.