दरभंगा में स्थापित हो हाईकोर्ट की खंडपीठ
दरभंगा . जिला अंतर्गत बिरौल व्यवहार न्यायालय के प्रारंभ होने क ी प्रक्रि या के साथ ही दरभंगा में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना की मांग पुन: उठने लगी है. दरभंगा में उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना की मांग नयी चीज नहीं है. दशकों पुरानी मांग है. जिला के प्रत्येक दृष्टि से इसके लिये […]
दरभंगा . जिला अंतर्गत बिरौल व्यवहार न्यायालय के प्रारंभ होने क ी प्रक्रि या के साथ ही दरभंगा में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना की मांग पुन: उठने लगी है. दरभंगा में उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना की मांग नयी चीज नहीं है. दशकों पुरानी मांग है. जिला के प्रत्येक दृष्टि से इसके लिये उपयुक्त है बावजूद इसके सरकार द्वारा इस मांग की अनसुनी की जा रही है. दरभंगा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने यहां उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना की मांग को उठाया है. अधिवक्ताओं का कहना है कि उत्तर बिहार के सभी जिले पटना की तुलना में दरभंगा के समीप है. यहां उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना हो जाने से उत्तर बिहार के लोगों को न्यायिक कार्य के लिए पटना जाने में लगने वाले अधिक समय, अधिक दूरी, अधिक श्रम और अधिक व्यय से छुटकारा मिलेगी.