उत्तर बिहार में होगी हल्की से मध्यम वर्षा

दरभंगा . अब उत्तर बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकेगी. अगले दो चार दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. एक दो स्थानों पर अच्छी वर्षा होने की भी उम्मीद है. यह आकलन है कि राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम परामर्शी सेवा केन्द्र का. भारत सरकार के मौसम विज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:04 AM

दरभंगा . अब उत्तर बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकेगी. अगले दो चार दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. एक दो स्थानों पर अच्छी वर्षा होने की भी उम्मीद है. यह आकलन है कि राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम परामर्शी सेवा केन्द्र का. भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 27 से एक जुलाई के बीच उत्तर बिहार में आसमान में मानसून के हल्के से मध्यम बादल छाये रहेंगे. इस अवधि में उत्तर तथा मध्य बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. एक दो स्थानों पर अच्छी वर्षा होने की उम्मीद भी जतायी गयी है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वानुमान अवधि में औसतन 6 से 10 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि अधिकतम तापमान के 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version