बिजली चोरी में चार पर प्राथमिकी

दरभंगा . शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर करीब 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. छापामारी में लक्ष्मीसागर मुखियाजी पोखर के अरुण कुमार झा पर 15443, चूनाभट्ठी केकिशारे प्रसाद पर 19399 व लक्ष्मीसागर क ी रेखा देवी पर 11039 रुपये जुर्माना लगाकर विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:04 AM

दरभंगा . शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर करीब 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. छापामारी में लक्ष्मीसागर मुखियाजी पोखर के अरुण कुमार झा पर 15443, चूनाभट्ठी केकिशारे प्रसाद पर 19399 व लक्ष्मीसागर क ी रेखा देवी पर 11039 रुपये जुर्माना लगाकर विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गंगवारा निवासी भोलेशंकर यादव पर 9210 रुपये जुर्माना लगाकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापामारी मेंे लहेरियासराय के सहायक अभियंता पुर्णेंदु कुमार सिंह एवं लक्ष्मीसागर के कनिय अभियंता नीरज कुमार सहित विद्युत कर्मी शामिल थे. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version