आज से शुरु होगा जनप्रतिनिधियांे का प्रशिक्षण

सदर. विधान परिषद चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय वोटिंग प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा. प्रशिक्षण सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर के मनरेगा भवन में सुबह 11.00 बजे से आयोजित होगा. पहले दिन सोमवार को आठ पंचायतों के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. इनमें कं सी, शीशोपूर्वी व पश्चिमी, शहवाजपुर, वासुदेवपुर, रानीपुर, सारामोहम्मद एवं कबीरचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:04 PM

सदर. विधान परिषद चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय वोटिंग प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा. प्रशिक्षण सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर के मनरेगा भवन में सुबह 11.00 बजे से आयोजित होगा. पहले दिन सोमवार को आठ पंचायतों के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. इनमें कं सी, शीशोपूर्वी व पश्चिमी, शहवाजपुर, वासुदेवपुर, रानीपुर, सारामोहम्मद एवं कबीरचक पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य शामिल होंगे. दूसरे दिन मंगलवार को दो पालियों में आयोजित की गयी है. प्रथम पाली में धोईघाट, खुटवारा, बिजली, बलहा, छोटाइपट्टी, दुलारपुर, लोआम व मुरिया एवं द्वितीय पाली में अदलपुर, भालपट्टी, खड़ुआ, अतिहर, सोनकी, घोरघट्टा एवं नैनाघाट के प्रतिनिधि भाग लेंगे. रविवार को यह जानकारी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी गंगासागर सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version