चौकीदार की सूचना पर अवैध शराब जब्त
फोटो बईक एवं बोरे में बंद शराब के साथ चौकीदारबहेड़ी . पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर रविवार को पघारी बघरा सीमा पर कब्रिस्तान के पास शराब के एक अवैध विक्रेता को धर लिया. उसके डिसकॉवर बाईक (बीआर 07आर 7583) पर दो बोड़े में 200 बोतल देशी शराब बरामद किया गया. बघरा गांव के राम […]
फोटो बईक एवं बोरे में बंद शराब के साथ चौकीदारबहेड़ी . पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर रविवार को पघारी बघरा सीमा पर कब्रिस्तान के पास शराब के एक अवैध विक्रेता को धर लिया. उसके डिसकॉवर बाईक (बीआर 07आर 7583) पर दो बोड़े में 200 बोतल देशी शराब बरामद किया गया. बघरा गांव के राम भरोश राय के लड़के सुमित कुमार एवं अमित कुमार हथौड़ी की ओर से शराब लेकर आ रहा था. चौकीदार उपेन्द्र सदा की उस पर नजर पड़ गयी. उन्होंने दोनों को रोक कर इसकी सूचना थाना को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले सुमित एवं अमित भागने में कामयाब हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सहित शराब को जब्त कर इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दे दी है.