मिड डे मील वर्कर्स संघर्ष समिति 13 से करेगा भूख हड़ताल
सम्मेलन में कई निर्णय दरभंगा . जिला के मिड डे मील वर्कर्स (रसोइयां) संघ का सम्मेलन रविवार को सिया देवी की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन में अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 13 जुलाई से डीइओ कार्यालय के समक्ष सामूहिक भूख हड़ताल तथा 15 जुलाई को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय सर्वसम्मति से […]
सम्मेलन में कई निर्णय दरभंगा . जिला के मिड डे मील वर्कर्स (रसोइयां) संघ का सम्मेलन रविवार को सिया देवी की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन में अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 13 जुलाई से डीइओ कार्यालय के समक्ष सामूहिक भूख हड़ताल तथा 15 जुलाई को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इनकी मांगों में रसोइयों को मानदेय में वृद्धि, सेवा स्थायी कर नियुक्ति पत्र देने की मांग, मातृत्व अवकाश के अलावा पांच लाख का जीवन बीमा, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की दर्जा देने की है. सम्मेलन में 25 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक दिलीप भगत, अध्यक्ष सिया देवी, उपाध्यक्ष सरोज चौधरी, सचिव विवेकानंद मिश्र, संयुक्त सचिव शत्रुघ्न पासवान, सुशीला देवी और प्रभु दास बनाये गये . सम्मेलन को नरेंद्र मंडल, श्याम भारती, अविनाश ठाकुर ने भी संबोधित किया.