स्पर्शाघात से ग्रामीणों में रोष
जेइ ने नहीं उठाया मोबाइल फोन मनीगाछी : ब्रहृमपुरा गांव में स्पर्शाघात से शनिवार को प्रवीण की हुई मौत से गांव वाले काफी आक्रोशित हैं. मुखिया ललन प्रसाद, ग्रामीण शंभु सिंह, टिंकू दास सहित कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा है कि इस मौत का गुनहगार कौन है. मुखिया ने फोन पर […]
जेइ ने नहीं उठाया मोबाइल फोन मनीगाछी : ब्रहृमपुरा गांव में स्पर्शाघात से शनिवार को प्रवीण की हुई मौत से गांव वाले काफी आक्रोशित हैं. मुखिया ललन प्रसाद, ग्रामीण शंभु सिंह, टिंकू दास सहित कई ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछा है कि इस मौत का गुनहगार कौन है. मुखिया ने फोन पर बताया कि जिस समय प्रवीण को करंट लगा था, कुछ लोगों ने जेइ को फोन कर अविलंब लाइन काटने के लिए कहना चाहते थे, लेकिन जेइ के फोन की घंटी बजती रही, लेकिन उसे उठाना वे मुनासिब नहीं समझे. करंट के डर से लेाग प्रवीण तक नहीं पहुंच पा रहे थे. किसी उपाय से जब लाइन काटा गया तबतक काफी देर हो चुकी थी. अगर जेइ फोन उठा लिये रहते और समय पर लाइन काट दिया गया होता तो प्रवीण को मौत से बचाया जा सकता था. एक घर के चिराग बुझने से बच जाती.