पांच सूत्री मांग को लेकर सीपीएम ने दिया धरना

कमतौल . जाले प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कार्यालय के सामने सीपीएम कार्यकताओं ने धरना दिया. पांच सूत्री मांगों को लेकर नथुनी कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित धरना को विश्वनाथ लाल दास, रामपरीक्षण, रामप्रकाश आदि लोगों ने संबोधित किया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को वापस लेने, मुरैठा पंचायत में राज्यपाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:04 PM

कमतौल . जाले प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कार्यालय के सामने सीपीएम कार्यकताओं ने धरना दिया. पांच सूत्री मांगों को लेकर नथुनी कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित धरना को विश्वनाथ लाल दास, रामपरीक्षण, रामप्रकाश आदि लोगों ने संबोधित किया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को वापस लेने, मुरैठा पंचायत में राज्यपाल के नाम से निबंधित जमीन का सीमांकन करवाने, देउरा-बंधौली में भूमिहीनों को काबिज जमीन का परचा देने एवं परचाधारियों को भूमि पर कब्ज़ा दिलाने, नजारत में पैसा जमा होने के बाबजूद जमीन मापी में शिथिलता बरते जाने को लेकर जमकर बरसे. प्रखंड प्रशासन की कार्यशैली को लेकर नारे लगाए. बाद में सीओ कैलास चौधरी से मिलकर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. सीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version