नन्हें बच्चों ने भी रोजा रख दिखाया साहस

फोटो : नन्हें रोजेदारों से संबंधित तस्वीर अलीनगर . नन्हे रोजेदारों ने भी रमजानुल मुबारक का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया है. वे अब तक के कुल 11 रोजों में कई कई रोजे रख लिये हैं. अब तो मौसम भी अनुकूल हो गया है. किन्तु रमजान के शुरू के दिनों मे धूप और प्यास की सिद्दत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:05 PM

फोटो : नन्हें रोजेदारों से संबंधित तस्वीर अलीनगर . नन्हे रोजेदारों ने भी रमजानुल मुबारक का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया है. वे अब तक के कुल 11 रोजों में कई कई रोजे रख लिये हैं. अब तो मौसम भी अनुकूल हो गया है. किन्तु रमजान के शुरू के दिनों मे धूप और प्यास की सिद्दत व्यस्कों को भी परेशान कर रही थी, किंतु उन दिनों मंे भी इनके हिम्मत की दाद देनी चाहिये कि वे रोजा रखने से खुद को नहीं रोक सके. दरअसल इन बच्चों पर अपने परिवार और परिवेश का जबर्दस्त मजहवी आस्था और विश्वास का छाप है. इसलिये इन्हें रोजा रखने मे एक अलग ही आनंद मिलता है. ये बच्चे रोजा रखकर जहां पांच वक्त की नमाज और कुरानेपाक की तिलावत करते हैं वहीं इनके दिनचर्या मे कोई खास अंतर भी नहीं दिखता. वे बखूवी विद्यालय एवं टयूशन पहुंचते हैं और खेलकूद में भी अपना समय लगाते हैं. ऐसे बच्चों मे धमुआरा गांव के लुतफुर रहमान की 8 वर्षीया पुत्री वजनुससबा, हरियठ गांव के महमुद आलम की 9 वर्षीया पुत्री आमना तबस्सुम, धमुआरा गांव के अब्दुर रहमान की 10 वर्षीया पुत्री सदफ फातमा, अलीनगर के हसन मुसन्ना की 9 वर्षीया पुत्री अनाहसन एवं अस्कौल गांव के अतिकुर रहमान के 10 वर्षीय पुत्र जयाउर रहमान शामिल हैं. जिन्होंने अबतक के रोजों मंे से 5 से लेकर 11 रोजे तक रखे हैं और आगे भी रोजे रखने का इरादा रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version