भाकपा माले ने दिया धरना
बिरौल . भाकपा माले ने एक दिवसीय प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया.माले नेता रघुनाथ झा के नेतृत्व में गरीबों ,किसानों से संबंधित मामले को लेकर यह धरना दिया गया. अंचल और प्रखंड प्रशासन से मांग करते हुये कहा गया कि गरीबों को पांच डिसमिल भूमि सरकार उपल्बध करावे. वषार्े से नहीं मिले वासगीच परचा अंचल […]
बिरौल . भाकपा माले ने एक दिवसीय प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया.माले नेता रघुनाथ झा के नेतृत्व में गरीबों ,किसानों से संबंधित मामले को लेकर यह धरना दिया गया. अंचल और प्रखंड प्रशासन से मांग करते हुये कहा गया कि गरीबों को पांच डिसमिल भूमि सरकार उपल्बध करावे. वषार्े से नहीं मिले वासगीच परचा अंचल प्रशासन दे. ़खाद्य सुरक्षा के तहत वंचितों को राशन कार्ड उपल्बध करावे. बटाईदारों को भी फसल मुआवजा दे. इस मौके पर माले नेता जमालउद्वीन ,सीताराम महतो ,अशर्फी दास ,राजेन्द्र राम सहित मौजूद थे.