भूमि अधिग्रहण के खिलाफ माकपा ने दिया धरना

फोटो संख्या- 16परिचय- धरना देते माकपा कार्यकर्ता बहादुरपुर . भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के द्वारा सरकार किसानों की जमीन छीनकर कॉरपोरेट घराने को देने आदि को लेकर सोमवार को वामदलों के आह्वान पर माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इसके तहत बहादुरपुर सहित 14 प्रखंडों में धरना दिया गया. इसमें सदर, तारडीह, गौड़ाबौराम, बिरौल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:05 PM

फोटो संख्या- 16परिचय- धरना देते माकपा कार्यकर्ता बहादुरपुर . भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के द्वारा सरकार किसानों की जमीन छीनकर कॉरपोरेट घराने को देने आदि को लेकर सोमवार को वामदलों के आह्वान पर माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इसके तहत बहादुरपुर सहित 14 प्रखंडों में धरना दिया गया. इसमें सदर, तारडीह, गौड़ाबौराम, बिरौल, सतीघाट आदि प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन किया गया. बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव विजय कांत ठाकुर ने कहा कि पूरा देश कृषि संकट की चपेट में है. पिछले वर्ष एक करोड़ टन अनाज का उत्पादन कम हुआ. इस वर्ष सूखा से उपज कम होने की संभावना बनी हुई है. केंद्र सरकार खाद्य सुरखा, मनरेगा, स्वास्थ्य, कुपोषण विरोधी, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों में बजट में 20 से 50 प्रतिशत की कटौती की है. सभा को श्याम भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि जनवितरण में कार्ड के बदले कूपन के द्वारा नकद राशन का विरोध और सभी ठेकाकर्मियों को नियमित वेतनमान की मांग की गयी. सभा को रामसागर पासवान, शत्रुघ्न पासवान, विजय मंडल, ललन चौधरी, सुबोध चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. इधर जाले में नथुनी कुमार झा, सिंहवाड़ा में सुधीर कांत व महेश दूबे, सदर में अविनाश ठाकुर, तारडीह में महेंद्र मुखिया, सतीघाट में रामानुज यादव की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया.

Next Article

Exit mobile version