भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क
कुशेश्वरस्थान . विधान परिषद चुनाव के राजग उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह के पक्ष में सोमवार को भाजपा मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सहनी ने आधा दर्जन पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री सहनी ने विषहरिया, बेरि, औराही, हरिनगर, हिरणी, हरौली एवं गोठानी के पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में […]
कुशेश्वरस्थान . विधान परिषद चुनाव के राजग उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह के पक्ष में सोमवार को भाजपा मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सहनी ने आधा दर्जन पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री सहनी ने विषहरिया, बेरि, औराही, हरिनगर, हिरणी, हरौली एवं गोठानी के पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रथम वरीयता का वोट मांगे. इस मौके पर बिरौल प्रमुख गणेश पासवान, सांसद प्रतिनिधि मणिकांत झा, विवेकानंद पासवान, संजू सिंह, मनोज चौपाल, प्रभात कुमार झा व सनोज चौपाल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.