जनप्रतिनिधियों का दो दिनी प्रशिक्षण समाप्त

सदर. बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2015 के लिए जनप्रतिनिधियों का दो दिनों से मनरेगा भवन में चल रहे मतदान का प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया. इस दौरान 15 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रुप में बीडीओ सह प्रखंडस्तरीय निर्वाची पदाधिकारी गंगासागर सिंह ने मतदान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

सदर. बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन 2015 के लिए जनप्रतिनिधियों का दो दिनों से मनरेगा भवन में चल रहे मतदान का प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया. इस दौरान 15 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रुप में बीडीओ सह प्रखंडस्तरीय निर्वाची पदाधिकारी गंगासागर सिंह ने मतदान के समय सभी 15 बिंदुओं के महत्वपूर्ण अनुदेशों के लिए प्रशिक्षित कराया. इनमें प्रथम वरीयता का मत अंक 1 का ही उपयोग करेंगे. इसी तरह 2, 3 व 4 का मतदाता अपने द्वितीय, तृतीय व अन्य वरीयता के लिए प्रयोग कर सकते हैं. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि निरक्षर एवं विकलांग निर्वाचक अपने सहयोगी जो 18 वर्ष उम्रसीमा वाले के लिए अपने प्रखंड कार्यालय में लिखित रुप से सूचना देनी होगी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सियाराम पासवान भी प्रशिक्षण के समय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version