एसडीओ ने पुल का किया निरीक्षण
बिरौल . एसडीओ मो. शफीक ने गौड़ाबौराम प्रखंड के कुनौनी पुल की जांच की. इस दौरान इस पुल की जर्जरता को देखकर बीडीओ को बैरक लगाने का निर्देश दिया. ताकि इस पुल होकर भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लग सके. एसडीओ मो. शफीक ने कहा कि पुल के बारे में डीएम को […]
बिरौल . एसडीओ मो. शफीक ने गौड़ाबौराम प्रखंड के कुनौनी पुल की जांच की. इस दौरान इस पुल की जर्जरता को देखकर बीडीओ को बैरक लगाने का निर्देश दिया. ताकि इस पुल होकर भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लग सके. एसडीओ मो. शफीक ने कहा कि पुल के बारे में डीएम को प्रतिवेदन भेजा गया है. इसकी मरम्मत कराना अनिवार्य है.क्योंकि यह पुल गौड़ाबौराम प्रखंड का मुख्य मार्ग है. बाढ़ के मद्देनजर इसी पुल होकर प्रशासनिक व्यवस्था करने में सहूलियत होती है.