कैंपस- कदाचार मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
दरभंगा. छात्र राजद के लनामिवि अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर चल रही बीडीएस परीक्षा के दौरान कदाचार के नाम पर जो कारनामा हुआ उससे विवि की गरिमा एकबार फिर धूमिल हुई है. छात्र राजद ने इसे प्रायोजित घटना करार देते हुए इसके लिए […]
दरभंगा. छात्र राजद के लनामिवि अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर चल रही बीडीएस परीक्षा के दौरान कदाचार के नाम पर जो कारनामा हुआ उससे विवि की गरिमा एकबार फिर धूमिल हुई है. छात्र राजद ने इसे प्रायोजित घटना करार देते हुए इसके लिए वीसी को जिम्मेवार ठहराया है. साथ ही कुलाधिपति एवं सरकार से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच क ी मंाग भी की है.