जदयू ने लगाया जगह जगह चौपाल

बहेड़ी . जदयू के परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत हरहच्चा, समधपुरा, ठाठोपुर, हावीडीह उत्तर एवं हावीडीह उत्तर पंचायतों में चौपाल लगाया गया. हरहच्चा के यदुपिपड़ा एवं हावीडीह उत्तर में मनोज दास ,समधपुरा में चक्रधर सिंह, ठाठोपुर मुसहरी में राजकुमार सिंह, एवं हावीडीह उत्तर में सिया प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई चौपाल में हायाघाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

बहेड़ी . जदयू के परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत हरहच्चा, समधपुरा, ठाठोपुर, हावीडीह उत्तर एवं हावीडीह उत्तर पंचायतों में चौपाल लगाया गया. हरहच्चा के यदुपिपड़ा एवं हावीडीह उत्तर में मनोज दास ,समधपुरा में चक्रधर सिंह, ठाठोपुर मुसहरी में राजकुमार सिंह, एवं हावीडीह उत्तर में सिया प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई चौपाल में हायाघाट प्रमुख अशोक सिंह , प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, प्रभाष लाल देव, कौशल किशोर सिंह, सुनील कुमार सहनी, माधुरी सदा, सुनिल राय, प्रदीप कुमार आदि ने अपने संबोधन में नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा के दुष्प्रचार का जबाव देने का संकल्प दिलाया.

Next Article

Exit mobile version