सेविकाओं की हुई मासिक समीक्षा बैठक

गौडा़बौराम . डूमरी मोड़ स्थित समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में सुपरवाइजर सीमा कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. बैठक में एक जुलाई बुधवार से 9 से 1 बजे तक केन्द्र संचालित करने का निर्देश सभी सेविकाओं को दिया गया. वहीं उपस्थित दर्जनों सेविकाओं ने फरवरी एवं जून का विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

गौडा़बौराम . डूमरी मोड़ स्थित समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में सुपरवाइजर सीमा कुमारी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. बैठक में एक जुलाई बुधवार से 9 से 1 बजे तक केन्द्र संचालित करने का निर्देश सभी सेविकाओं को दिया गया. वहीं उपस्थित दर्जनों सेविकाओं ने फरवरी एवं जून का विभाग की ओर से पोषाहार की राशि नहीं मिलने के कारण आये दिन अभिभवकों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पोषाहार वितरण नहीं होने से केन्द्र पर बच्चे कम पहुंचने की शिकायत की गयी. कई सेविकाओं ने बताया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लापरवाही कारण दो महीनों से पोषाहार, टेक होम राशन नहीं मिल पाया है.अगर शीघ्र सेविकाओं को पोषाहार की राशि उपलब्ध नहीं कराया गया तो मजबूरन धरना प्रदर्शन विभाग के खिलाफ करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version