सिकुड़ती सड़कों पर वाहनों के दवाब से जाम ही जाम

शहर में लाइलाज बनी यह समस्या फोटो संख्या- 10परिचय- मौलागंज में लगी सड़क जाम दरभंगा . दिनानुदिन सिकुड़ती सड़कें और उसपर बढ़ रहे वाहनों के दवाब से शहर में जाम की समस्या लाइलाज हो गयी है. कादिराबाद से लेकर पंडासराय गुमटी तक स्थिति यह है कि एक चौक से यदि किसी तरह निकल गये तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

शहर में लाइलाज बनी यह समस्या फोटो संख्या- 10परिचय- मौलागंज में लगी सड़क जाम दरभंगा . दिनानुदिन सिकुड़ती सड़कें और उसपर बढ़ रहे वाहनों के दवाब से शहर में जाम की समस्या लाइलाज हो गयी है. कादिराबाद से लेकर पंडासराय गुमटी तक स्थिति यह है कि एक चौक से यदि किसी तरह निकल गये तो अगले चौक पर वाहनों की लंबी कतार को देख इस मार्ग से आने का अफसोस होने लगता है. लेकिन शहर के दोनों प्रमुख सड़क में करीब आधा दर्जन चौक ऐसे हैं, जहां जाम उसकी नियति बन गयी है. मंगलवार को दिन के 11.30 बजे पॉलिटेक्निक चौक के निकट दोनों ओर से करीब आधा दर्जन बसों के आने से भीषण जाम की स्थिति बन गयी. हसनचक की ओर से जानेवाली और वहां से खुलनेवाली ऑटो की तीन कतार लगने से उस तेज धूप में लोग बिलबिला रहे थे. पॉलिटेक्निक चौक से दक्षिण डब्ल्यूआइटी मोड़ तक वाहनों की कतारें लगी थी. इस जाम में कई स्कूली छात्र भी थेख् जो पसीना से तर-ब-तर थे. करीब 12.15 बजे कुछ वाहन चालकों की पहल से जाम समाप्त हुआ. जाम के दौरान पॉलिटेक्निक चौक पर पदस्थापित ट्राफिक पुलिस बेतरतीब ढंग से लगाये गये वाहनों को हटवाने में अपने-आपको विफल महसूस कर रहे थे. दोपहर एक बजे मौलागंज में जाम लग गया. करीब 10 मिनट में ही खान चौक तक वाहनों की कतार लग गयी. मौलागंज से वीआइपी रोड एवं एलएन मिश्रा रोड तक जाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन चालक एवं इसपर सवार यात्री धूप में ही बिलबिला रहे थे. यह सिलसिला लगभग प्रतिदिन की हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version