अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत

दरभंगा . रनवे-रैयाम मुख्य सड़क पर समैला गांव के समीप लचका (नीची सड़क) पर अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार चालक की ठोकर लगने से दर्दनाक मौत डीएमसीएच ले जाने के क्र म में रास्ते में हो गयी. बताया जाता है कि रैयाम से रनवे की ओर मधुबनी जिला के बिस्फी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:05 PM

दरभंगा . रनवे-रैयाम मुख्य सड़क पर समैला गांव के समीप लचका (नीची सड़क) पर अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार चालक की ठोकर लगने से दर्दनाक मौत डीएमसीएच ले जाने के क्र म में रास्ते में हो गयी. बताया जाता है कि रैयाम से रनवे की ओर मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के औंसी वभनगामा गांव निवासी अब्दुल शमद के 21 वर्षीय पुत्र मो. शमसुजमा अपने दुपहिया वाहन से घर लौट रहा था. इसी क्रम में घटनास्थल पर पीछे से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने धक्का मारकर फरार हो गया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगांे की मदद से घायल मो. शमसुजमा को पीएचसी केवटी रनवे में भर्त्ती कराया गया लेकिन गंभीर रुप से घायल का प्राथमिक उपचार के बाद तत्क्षण 102 एंबुलेंस से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि डीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. डीएमसीएच पहंुचते ही घायल मो. शमसुलजमा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. समाचार पे्रषण तक थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नही हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version