37 पंचायत रोजगार सेवकों की संविदा रद्द
चेतावनी के बावजूद काम पर नहीं लौटे थे रोजगार सेवक, डीडीसी ने की कार्रवाई दरभंगा : हड़ताल पर चल रहे पंचायत सेवकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीसी सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) दरभ्ांगा ने 37 रोजगार सेवकों की संविदा रद्द कर दी गयी है. यह कार्रवाई विभागीय पत्रंक 8574 दिनांक 22.09.2009 तथा एकरारनामा […]
चेतावनी के बावजूद काम पर नहीं लौटे थे रोजगार सेवक, डीडीसी ने की कार्रवाई
दरभंगा : हड़ताल पर चल रहे पंचायत सेवकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीसी सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) दरभ्ांगा ने 37 रोजगार सेवकों की संविदा रद्द कर दी गयी है.
यह कार्रवाई विभागीय पत्रंक 8574 दिनांक 22.09.2009 तथा एकरारनामा के शर्त्त कंडिका 11 एवं 12 के आलोक में की गयी है. विभाग ने 17 व 19 जून को जारी पत्र में कहा था निर्धारित अवधि में हड़ताल से रोजगार सेवक वापस नहीं होते हैं तो उनपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि जिला के पंचायत रोजगार सेवक 30 मार्च 2015 से लेकर 17 अप्रैल 2015 तक हड़ताल पर थे.
पुन: उन्हीं मांगों को लेकर रोजगार सेवक 26 मई से सामूहिक हड़ताल पर हैं. इस क्रम में विभागीय पत्र के मुताबिक डीएम सह मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार रवि ने रोजगार सेवकों को 24 घंटे के भीतर अपना योगदान करने और अभिलेखों का प्रभार पीओ को देने का निर्देश दिया था.
लेकिन उपरोक्त पंचायत रोजगार सेवक न तो काम पर लौटे और न ही अभिलेख पीओ को सौंपी. इसपर यह कार्रवाई करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा, लेकिन इन रोजगार सेवकों ने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया. इसपर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीसी सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक ने 37 रोजगार सेवकों की संविदा रद्द कर दी और उसकी सूचना वरीय अधिकारी सहित विभाग को सूचित किया है.