कैंपस- कदाचार कराने पर कार्रवाई की मांग

दरभंगा. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राममोहन झा ने लनामिवि वीसी को ज्ञापन सौंप सीएम साइंस कॉलेज में डेंटल परीक्षा में चोरी करानेवालों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि डेंटल परीक्षा में चोरी साजिश के तहत करायी गयी. उन्होंने यह भी कहा कि जब कदाचार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:04 PM

दरभंगा. जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राममोहन झा ने लनामिवि वीसी को ज्ञापन सौंप सीएम साइंस कॉलेज में डेंटल परीक्षा में चोरी करानेवालों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि डेंटल परीक्षा में चोरी साजिश के तहत करायी गयी. उन्होंने यह भी कहा कि जब कदाचार में दर्जनों छात्र लिप्त पाये गये तो केवल एक छात्र हरिओम प्रसाद मेहता को ही क्यों निष्कासित किया गया. अन्य छात्रों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि जब समस्तीपुर महिला कॉलेज में कदाचार हुआ तो परीक्षा रद्द करते हुए केंद्राधीक्षक व वीक्षक पर कार्रवाई की गयी. लेकिन सीएम साइंस कॉलेज के केंद्राधीक्षक व वीक्षक कार्रवाई करते हुए परीक्षा रद्द क्यों नहीं की गयी. ज्ञापन की प्रतिलिपि कुलाधिपति एवं मुख्यमंत्री को भी भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version