दरभंगा में होगी कृषि शिक्षा की पढ़ाई
स्थल चयन के लिए समिति गठित दरभंगा. दरभ्ंागा में कृषि शिक्षा की पढ़ाई होगी. इसके लिए सर्वोदय विद्यालय स्थापित होंगे. इस विद्यालय की स्थापना के लिए स्थल चयन का काम शुरू किया गया है. विभाग ने स्थल चयन के लिए एससीइआरटी के निदेशक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है. समिति के प्रतिवेदन के […]
स्थल चयन के लिए समिति गठित दरभंगा. दरभ्ंागा में कृषि शिक्षा की पढ़ाई होगी. इसके लिए सर्वोदय विद्यालय स्थापित होंगे. इस विद्यालय की स्थापना के लिए स्थल चयन का काम शुरू किया गया है. विभाग ने स्थल चयन के लिए एससीइआरटी के निदेशक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है. समिति के प्रतिवेदन के आधार पर कृषि शिक्षा (आइएससी) के लिए आगे की कार्रवाई होगी. कृषि विभाग के सहयोग से शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 12 जिलों में इसकी शिक्षा के लिए सर्वोदय विद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है, जिसमें इस जिले को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा पटना, गया, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सारण, सुपौल, मधेपुरा, बांका, मुंगेर एवं कटिहार जिला शामिल है. तीन सदस्यीय समिति स्थल भ्रमण कर इस विद्यालय की स्थापना को लेकर सभी आवश्यक तथ्यों को जुटायेंगे. समिति में एससीइआरटी के निदेशक के अलावा सांख्यिकी के संयुक्त निदेशक एवं एक नामित शिक्षक को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि इसकी शिक्षा का स्तर अंतर स्नातक स्तर का होगा.