रमजान में एक घंटा पूर्व छुट्टी की मांग
दरभंगा. रमजान महीने में मुसलिम शिक्षकों को विद्यालय अवधि से एक घंटा पूर्व छुट्टी देने की मांग शिक्षक संघ ने की है. इस बाबत अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव शकील अहमद ने डीइओ एवं आरडीडीइ कार्यालय से संपर्क कर इस तरह का आदेश निकलवाने का प्रयास बुधवार को किया, किंतु पदाधिकारियों से मुलाकात […]
दरभंगा. रमजान महीने में मुसलिम शिक्षकों को विद्यालय अवधि से एक घंटा पूर्व छुट्टी देने की मांग शिक्षक संघ ने की है. इस बाबत अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव शकील अहमद ने डीइओ एवं आरडीडीइ कार्यालय से संपर्क कर इस तरह का आदेश निकलवाने का प्रयास बुधवार को किया, किंतु पदाधिकारियों से मुलाकात नहीं होने के कारण इसपर आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी. श्री अहमद का कहना था कि इस पाक महीने में पूर्व में भी शिक्षकों को एक घंटा पूर्व छुट्टी मिलती रही है. बताते चले कि पूर्व निर्धारित अवधि के अनुसार एक जुलाई से सभी विद्यालय दिवाकालीन हो गया है. प्रारंभिक विद्यालय 9 बजे से 4 बजे तक तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय 9.30 से 4 बजे तक संचालित होंगे. प्रमंडलीय सचिव श्री अहमद ने बताया कि कार्यालय ने आश्वस्त किया है कि एक-दो दिन में इस आशय का आदेश निर्गत कर दिया जायेगा.